
सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत डुमरियागंज में ईओ अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रेहड़ी और पटरी वाले दुकानदारों को केंद्र सरकार की पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10,000 रुपए के लाभ के बारे में जानकारी दी गई।
आवेदन करने की अपील
ईओ ने दुकानदारों को अधिक से अधिक आवेदन करने
आवेदन करने की अपील
ईओ ने दुकानदारों को अधिक से अधिक आवेदन करने के लिए प्रेरित करते हुए इस योजना के साथ-साथ अन्य 8 योजनाओं के लाभों और ऑनलाइन लेनदेन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।
स्वच्छता पर जोर
बैठक में स्वच्छता को लेकर भी चर्चा की गई। ईओ ने सभी दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपने दुकान के सामने एक डस्टबिन रखें, साफ-सफाई का ध्यान रखें और सार्वजनिक स्थलों पर दुकान न लगाएं। इसके साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग न करने और ग्राहकों को कपड़े का झोला उपयोग करने
की सलाह दी गई।
समस्याओं का समाधान
ईओ ने दुकानदारों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की और समय से समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यदि किसी दुकानदार द्वारा रेहड़ी और पटरी दुकानदारों से किसी प्रकार का सुविधा शुल्क मांगा गया, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सभासद उमाशंकर, लिपिक हसन ताकीब रिजवी, अर्पित द्विवेदी, हैदर अली, शिवा समेत बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर उपस्थित रहे।




