
संविलियन विद्यालय मुबारकपुर में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुबारकपुर श्रीमती रीता देवी और एसएमसी अध्यक्ष राम पूजन पटेल द्वारा झंडा रोहण किया गया प्रधानाध्यापक नीरज सिंह द्वारा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए वीर सपूतों को याद किया गया सुबह बच्चों की प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी में सभी अध्यापक एवं अभिभावक बच्चों के साथ गांव की गलियों में घूम-घूम कर स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताएं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर राज पटेल द्वारा यह देश है वीर सपूतों का सामूहिक नृत्य किया गया।।
कक्षा 8 के बच्चों द्वारा श्रेया श्रद्धा गरिमा रोहित रागिनी एवं आयुष राधिका आज बच्चों द्वारा सामूहिक एकांकी नाटक प्रस्तुत किया गया कक्षा 4 और 5 के बच्चों द्वारा मनमोहन झांकी निकाली गई इस अवसर पर विद्यालय की समस्त स्टाफ अवधेश त्रिपाठी अभिषेक मिश्रा रश्मि शर्मा मंजू संगीता आशा देवी अफसाना बेगम अन्य सभी का विद्यालय के लिए समर्पण दिखाते हुए कार्यक्रम की पुरजोर तैयारी की थी जिससे सभी लोगों ने प्रभावित होकर कार्यक्रम को कार्यक्रम की सराहना किया प्रधानपति बसन्त, मुन्ना साहू पूर्व ग्राम प्रधान अजय पटेल बीडीसी दिलीप पटेल ओम प्रकाश मो0 अशफाक अन्य सभी द्वारा कार्यक्रम में भाग लिए








