
विडियो पर क्लिक कर देख सकते है
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ कटटर कलां के साथ सकेन्द्र बैठा की रिपोर्ट
सगमा : कटहर कला पंचायत में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ नशा एक नासुर है, जो जानलेवा बन जाता है : थाना प्रभारी
वंशीधर न्यूज सगमा प्रखंड अंतर्गत कटहर कला पंचायत की मुखिया कलावती देवी की अगुवाई में धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की उपस्थिति में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया। नशा मुक्ति अभियान अपने निर्धारित समय पर कटहर कलां पंचायत भवन से शुरू होकर मुख्य पथ से होते हुये गांव का भ्रमण किया। इस अभियान में शामिल लोगों ने अपने हाथों में नशा मुक्ति अभियान से जुड़ी बैनर पोस्टर के साथ नशा मुक्ति के खिलाफ नारा लगा रहे थे। उक्त अभियान में महिला समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ आम ग्रामीण महिलाओं ने खुलकर भाग लिया। गांव भ्रमण के बाद इसमें शामिल सभी लोगों ने पंचायत भवन पहुंचकर किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने एवं पंचायत को नशा मुक्त बनाने का शपथ लिया। शपथ थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, जिप सदस्य अंजू यादव, प्रमुख अजय साह, उप प्रमुख अर्जुन मुखिया कलावती देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दिलाया गया। शपथ दिलाने के पश्चात थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि नशा एक नासुर है, जो समय के साथ जानलेवा जख्म बन जाता यह न केवल वित्तीय है हम सब का एक ही ना हानि करता है, बल्कि समाज में मयार्दा का नुकसान भी करता है। थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि नशा एक धीमा जहर है। यह केवल स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि व्यक्ति के भविष्य परिवार और समाज को नष्ट करता है। विशेष कर युवा पीढ़ी को सतर्क रहने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुये नशा से दूर रहने की अपील की अभियान प्रमुख अजय साह, जिप सदस्य अंजू यादव मुखिया कलावती देवी ने भी पंचायत वासियों से अपील करते हुये कहा की नशा समाज के लिये कलंक है नशा करने वाले लोगों के कारण कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। इसके रोकथाम के लिये समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगे आना होगा तभी इस पर रोक लगाया जा सकता है। उस मौके पर राजेंद्र राम, अशोक चौधरी, महेंद्र बैठा, रामेश्वर पासवान, जेएसएलपीएस के बीपीएम नीतीश रंजन कुमार सिंह, हरिशंकर प्रसाद समेत पंचायत के सभी वार्ड सदस्य आंगनबाड़ी स्वास्थ्य कर्मी के साथ स्वास्थ्य सहिया, पंचायत के सभी विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।







