
सुसनेर। नगर के पांच पुलिया स्थित एक पतंग की दुकान पर प्रशासन ने चाइना मांझा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की दुकान के पीछे कबाड़ में रखी बिस्तर पेटी से चोरी-छिपे रखा गया प्रतिबंधित चाइना मांझा बरामद किया गया। अचानक हुई कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने 29 चाइना मांझा के गिट्टे जब्त कर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की।



