A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

स्काउटिंग के प्रचार प्रसार में पंडित श्रीराम बाजपेई जी का बड़ा योगदान -शिवानी जैन एडवोकेट

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

स्काउटिंग के प्रचार प्रसार में पंडित श्रीराम बाजपेई जी का बड़ा योगदान
-शिवानी जैन एडवोकेट

ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि सन 1917 में पंडित मदन मोहन मालवीय ने पंडित हृदयनाथ जी और पंडित श्रीराम बाजपेई की सहयोग से इलाहाबाद में अखिल भारतीय सेवा समिति बॉयज स्काउट संगठन की स्थापना की। सन 1920 तक भारत में स्काउटिंग के कई स्वतंत्र संगठन बन चुके थे।
मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ की गाइड कैप्टन डॉ कंचन जैन ने पंडित श्रीराम बाजपेई के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शाहजहांपुर की पावन माटी में जन्मे पंडित जी ने स्काउट गाइड के रूप में राष्ट्र निर्माण चरित्र निर्माण और समाज निर्माण का एक मॉडल दिया है। इसकी बदौलत हम देश को सशक्त बना सकते हैं।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, संरक्षक आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, डॉ एच सी राजेंद्र कुमार, निदेशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन,बीना एडवोकेट आदि ने कहा कि पंडित श्रीराम वाजपेयी जीवन पर्यन्त स्काउट के विकास और विस्तार के लिये प्रयत्नशील रहे।
उन्होंने भारत में बच्चों के स्काउटिंग प्रचार प्रचार के लिए बड़ा योगदान दिया ।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ

Back to top button
error: Content is protected !!