
हाइटेक जांच में खरे उतरे हाटा मिल के कांटे, मोबाइल वेब्रिज मशीन से तौल व्यवस्था पर लगी मुहर

हाटा कुशीनगर हाटा,चीनी मिल में आज तौल व्यवस्था की पारदर्शिता की बड़ी परीक्षा हुई… और नतीजा किसानों के भरोसे के पक्ष में रहा।
दिनांक 16 दिसंबर 2025 को गन्ना विभाग और विधिक माप विज्ञान विभाग के संयुक्त दल ने हाइटेक मोबाइल वेब्रिज टेस्टिंग मशीन से हाटा मिल के कांटों की गहन जांच की।
इस दौरान मिल के ग्रॉस कांटा संख्या 1 व 2 तथा टेयर कांटा की जांच की गई। जांच में 15 कुंतल, 20 कुंतल और 25 कुंतल के मानक बाट हाइड्रोलिक मशीन के माध्यम से रखकर तौल की गई।
जांच का हर पैमाना सटीक निकला और सभी कांटे पूरी तरह शुद्ध पाए गए।
संयुक्त जांच दल में उप गन्ना आयुक्त देवरिया, सहायक चीनी आयुक्त देवरिया, जिला गन्ना अधिकारी कुशीनगर तथा वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान कुशीनगर शामिल रहे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन ने तौल कार्य में पारदर्शिता और किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 5 मोबाइल वेब्रिज टेस्टिंग मशीनें भेजी हैं।
इस पहल का मकसद है—हर किसान को उसके गन्ने की सही तौल और पूरा मूल्य मिले।
हाटा मिल में हुई यह जांच न सिर्फ तौल व्यवस्था की शुद्धता का प्रमाण है, बल्कि किसानों के भरोसे को और मजबूत करने वाली पहल भी साबित हुई।



