
सीकर. अटल भूजल योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति सभागार धोद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर राजपाल यादव के मार्गदर्शन में किया गया। भूजल विभाग के वरिष्ट भूजल वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी दिनेश कुमार ने उपस्थित जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अटल भूजल योजना के बारे में जानकारी दी। बैठक में उपस्थित अधिकारियो में जल संसाधन विभाग सीकर से नथमल खेदड़, विनोद दाधीच, मोहन बैरवा सहायक निदेशक उद्यानिकी विभाग द्वारा अपने—अपने विभागों से अटल भूजल योजना के अंतर्गत कराये जा कार्यों से अवगत कराते हुए वर्षा जल संचयन एवं गिरते भूजल को बनाये रखने के लिए हमें ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करना जरुरी है पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन संजय खींचड़ विशेषज्ञ एचआरडी द्वारा किया गया।
कार्यशाला में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ—साथ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं भूजल विभाग सीकर से सहायक अभिन्ता एवं सहायक नोडल अधिकारी महेंद्र कुमार सबल, तकनिकी सहायक रामेश्वर प्रसाद गुर्जर, तकनिकी सहायक पूनम सरावता,कनिष्ठ सहायक महावीर प्रसाद, जिला आईईसी एक्सपर्ट मुकेश बाल्मिकी उपस्थित रहे।