A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष,नूर मोहम्मद सिद्दीकी चुने गये

संघ के सभी पदाधिकारियों के साथ विधायक संजय सतेन्द्र पाठक से की भेंट

कटनी

विजयराघवगढ़ अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी पहली  सौजन्य भेंट विधायक संजय सत्येंद्र पाठक से की। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने विधायक का फूलगुच्छ भेंट कर सम्मान किया और विधायक ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज न्याय व्यवस्था की रीढ़ है। कौमी एकता का उदाहरण नूर मोहम्मद सिद्दीकी को मिला मजबूत समर्थन इस मुलाकात में नवनिर्वाचित अध्यक्ष नूर मोहम्मद सिद्दीकी को समाज की ओर से मिले अभूतपूर्व समर्थन की विशेष चर्चा रही। अधिवक्ताओं ने बताया कि नूर मोहम्मद सिद्दीकी हमेशा हिन्दू धार्मिक आयोजनों में मंच संचालन न्याय व्यवस्था में गरीब वंचितों को सहायता और सामाजिक समरसता स्थापित करने में अग्रणी रहे हैं। इसी सेवाभाव और कौमी एकता की भावना के चलते उन्हें इस बार सर्वसम्मति से नेतृत्व सौंपा गया।विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने दी शुभकामनाएँवि

धायक ने वार्ता के दौरान कहा कि विजयराघवगढ़ अधिवक्ता संघ हमेशा न्याय व जनहित के मुद्दों पर अग्रणी रहा है। नवनिर्वाचित टीम सामाजिक न्याय और भाईचारे को नई दिशा देगी ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया। इस सौजन्य मुलाकात के दौरान निम्न वरिष्ठ व सम्मानित अधिवक्ता संग के लोग उपस्थित रहे  नूर मोहम्मद सिद्दीकी  अध्यक्ष राजा उर्मलिया – पूर्व अध्यक्ष राजेश सोनी – पूर्व अध्यक्ष संजय जैसवाल प्रित्लेस पांडे अवधेश कुमार मिश्रा श्रीमती कांता रजक अब्दुल खालिख अन्नत प्यासी सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने विधायक के मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताते हुए आश्वस्त किया कि आने वाले समय में अधिवक्ता संघ न्याय, सामाजिक एकता और जनहित में और मजबूत कार्य करेगा।

कटनी ब्यूरो चीफ

नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे

Back to top button
error: Content is protected !!