

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * रिहायशी क्षेत्र में अनुमति एवं वैध दस्तावेजों के बगैर चल रही फैक्ट्री को सील किया गया। विगत दिनों रहली में कल्पधाम कॉलोनी के निवासियों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी रहली कुलदीप पाराशर को सूचना दी गई थी कि कॉलोनी में प्लास्टिक की पानी की टंकी निर्माण की फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिससे प्रदूषण फैल रहा है। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहली को जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। नगर पालिका रहली के दल द्वारा मौके पर जाकर जांच करने पर रिहायशी क्षेत्र में फैक्ट्री संचालन पाए जाने और कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने से मूकमाटी इंडस्ट्री नाम से संचालित फैक्ट्री को सील किया गया।










