
अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह द्वारा किया गया मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित ।
जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांग पाओ सिल्क रुप समागम में उपायुक्त डा० अमित कुमार शर्मा ने जिले के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया ।इस समारोह में उपायुक्त डा० अमित कुमार शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे एवम उपनिदेशक उच्च प्रारमिक शिक्षा एवम प्रधानाचार्य डाइट श्री कुलदीप नेगी विशेष अतिथि भी उपस्थित रहे ।इस समारोह में जिला के सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर उपायुक्त किन्नौर डा अमित कुमार शर्मा ने सम्मानित किया तथा उन सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस समारोह में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने को भी प्रेरित किया उन्होंने ने कहा शिक्षा से ही मनुष्य एक अच्छे नागरिक का निर्माण होता है । उन्होंने ने शिक्षा ही एक ऐसा सामग्री है हम इसे कभी भी नहीं खो सकते हैं ।इस अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में बाहरा यूनिवर्सिटी शिमला ,इकाई(ICFAI) यूनिवर्सिटी , सतलुज जल विद्युत निगम ,श्री सोम प्रकाश एण्ड बर्दज रिकांग पिओ, श्री रत्न सिंह नेता राम सह प्रायोजक उपस्थित थे।। इस समारोह में नन्हे नन्हे बच्चों और छात्र छात्राओं ने खुबसूरत पहाड़ी नाटी भी प्रस्तुत किया
जिला किन्नौर से विधा भगत नेगी की रिपोर्ट







