अम्बेडकर नगर समाजवादी पार्टी के सांसद ने भाजपा पर साधा निशाना
राज्यसभा सांसद के समर्थन में सपा का प्रदर्शन कहा सांसद को मिले बेहतर सुरक्षा व्यवस्था अंबेडकरनगर। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के समर्थन में गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर आयोजित धरने में सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। पूर्व मंत्री व सांसद लालजी वर्मा की अगुवाई में एकजुट कार्यकर्ताओं ने सरकार से राज्यसभा सांसद को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए जाने की मांग की। सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि सरकार को किसी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह की हीलाहवाली नहीं करनी चाहिए। वक्ताओं ने मौजूदा सरकार में अधिकारियों के रवैया पर सवाल खड़ा किया। कहा कि अधिकारियों का रवैया विपक्षी पार्टियों के नेताओं के प्रति ठीक नहीं है। अधिकारियों को अपनी इस मानसिकता को दूर करना होगा। पूर्व मंत्री वी अकबरपुर विधायक रामचल राजभर ने भी कई सवाल खड़े किए। पूर्व मंत्री व टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा कि राज्यसभा सांसद के ऊपर हमला करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही होनी