A2Z सभी खबर सभी जिले की

आगरा में जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लाप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति बैठक संपन्न हुई।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

प्रेस विज्ञप्ति

 

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा (उ.प्र)

*जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न*

*लाभार्थियों का ई-केवाईसी व फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) में समुचित प्रगति न होने पर संबंधित आंगनवाड़ी को नोटिस देने,कार्य में सुधार न होने पर सेवा समाप्ति के दिए निर्देश*

आगरा.03.09.2025.आज जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में पोषण ट्रैकर पर जनपद की प्रगति बच्चों के वजन, लंबाई तथा आंगनवाड़ी द्वारा गृह भ्रमण की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट तलब की जिसमें बताया गया कि विगत तीन माह में प्रगति हुई है तथा सुधारीकृत नए चिह्नित सैम बच्चों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि माह जुलाई में सभी ब्लॉक में 1039 नए सैम बच्चे चिह्नित किए गए, सुधारीकृत सैम बच्चों की संख्या 1442 है। जिलाधिकारी महोदय ने सभी बच्चों की नियमित निगरानी, बच्चों के वजन, लंबाई और स्वास्थ्य की जांच करने सुधार पर नजर रखने, मां, अभिभावकों को भी सही खानपान स्वच्छता, स्तनपान और बाल देखभाल से जुड़ी जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपूरक पुष्टाहार वितरण की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि नैफेड तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा आपूर्ति की जा रही है जिलाधिकारी ने संबंधित को सतत मॉनिटरिंग करने के कड़े निर्देश दिए।

बैठक में जनपद में आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 38 आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण के सापेक्ष 14 केन्द्र पूर्ण है तथा 23 फिनिशिंग स्तर पर हैं तथा एक केन्द्र प्लिंथ स्तर पर है तथा वर्ष 2024- 25 में 47 केंद्रों के निर्माण का लक्ष्य मिला है, जिलाधिकारी ने निर्माण की धीमी प्रगति पर संबंधित से जवाब तलब किया तथा कड़ी नाराजगी व्यक्त की जिसमें बताया गया कि मनरेगा द्वारा प्रदत्त अंशदान की धनराशि जारी होने में विलंब हुआ है,जिलाधिकारी ने इस हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिए।

बैठक में पोषण ट्रैकर पर फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत लाभार्थी का ई-केवाईसी तथा एफआरएस करना अनिवार्य है बिना ई-केवाईसी तथा एफआरएस के पुष्टाहार दिया जाना संभव नहीं होगा, जिलाधिकारी ने फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) की प्रगति रिपोर्ट तलब की जिसमें बताया गया कि जनपद में 69.66 प्रतिशत लाभार्थियों का ई-केवाईसी व फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) किया जा चुका है, जिलाधिकारी ने ब्लाकवाइज समीक्षा की, सबसे कम प्रगति फतेहाबाद 55 प्रतिशत तथा पिनाहट 57 प्रतिशत मिलने पर संबंधित सीडीपीओ को तलब किया जिसमें बताया गया कि आंगनवाड़ी द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जा रही है जिलाधिकारी महोदय ने कार्य न करने बाली सभी आंगनवाड़ी को नोटिस देने सुधार न होने पर सेवा समाप्ति करने के निर्देश के साथ लाभार्थियों के शतप्रतिशत ई-केवाईसी व एफआरएस करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर यमुनाधर चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्या, डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव,बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड, डीपीआरओ मनीष कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा समस्त सीडीपीओ आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!