A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत की गई समीक्षा बैठक

मिर्जापुर। आज दिनांक 10.07.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर “आर0पी0 सिंह” द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” सहित जनपद के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारीगण के साथ आगामी त्यौहारों श्रावण माह, कावड़ यात्रा, रक्षा बन्धन, नागपंचमी, श्री कृष्ण जन्माष्टमी आदि एवं जनपद में कानून व शांति व्यवस्था/अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की गई । इस दौरान आगामी त्यौहार श्रावण माह, नागपंचमी, रक्षाबन्धन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी आदि को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सभी राजपत्रित अधिकारी स्वंय के नेतृत्व में अपने सर्किल थाना क्षेत्र अंतर्गत अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही, आगामी पर्वों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय । अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए । इसी क्रम में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम, महिला अपराधों के अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने, माफिया अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर की अभियुक्तों की धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति सीजर करने, शासन द्वारा चलाए गए अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित सनसनीखेज अपराधों के 20 वादों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने, ऑपरेशन दृष्टि के तहत पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज कराने, ओवर लोड वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने, अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने के सम्बन्ध में गोष्ठी में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

Back to top button
error: Content is protected !!