बरमंडल। धार जिले के गांव बरमंडल निवासी सुजल राठोड़ पिता अनिल राठोड़ ने अपनी लगन और मेहनत के बुते सन् 2020 से 2025 तक पांच वर्ष धार कालेज से बीएएलबी आनर्स की पढ़ाई कर नवंबर में वकालत की डिग्री नवंबर 2025 में प्राप्त की परीक्षा पास कर सुजल ने कहा कि वह अपने माता पिता के आशीर्वाद से तथा अपने अथक प्रयासों से ही वह इस मुकाम पर पहुंच पाए है।परीक्षा में इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने कहीं से भी कोचिंग नहीं ली है बल्कि स्वयं मेहनत करके यहां तक पहुंचे है। उन्होंने नौजवानों को अपने संदेश में कहा कि वह सख्त मेहनत करें। सख्त मेहनत से सफलता अपने आप इंसान के पास पहुंचती है। अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार व अपने गुरुजनों को देते हैं सुजल ने बताया कि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा 12 वी तक गांव से ही प्राप्त की और इंदौर हाईकोर्ट कि वकालत भी चालू कर दी गई। गांव में लड्डू खिला कर उनका मुंह मिठा करवाया।