
इटवा के ब्लाक संसाधन केंद्र खुनियांव में शनिवार शाम को चार दिवसीय निपुण भारत मिशन की ट्रेनिंग का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में परिषदीय विद्यालयों के प्राइमरी स्कूली बच्चों को निपुण बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण जानकारियों का आदान-प्रदान किया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 50-50 की संख्या में तैनात शिक्षकों और शिक्षा मित्रों ने नवीन पाठ्य पुस्तक को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समापन अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने सभी प्रशिक्षाणार्थियों से कहा कि उन्होंने जो विधियां सीखी हैं,
उनका उपयोग विद्यालयों में कर शैक्षणिक कार्य को विकसित करें।
प्रशिक्षक अभिषेक शुक्ला ने गणित टीचिंग लार्निंग मटेरियल, कार्य पुस्तिका एवं सांक्रिया आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो विधियां बताई गई हैं, उसी से बच्चों की शिक्षा सरल तरीके से दी जाए, तभी प्रशिक्षण का उद्देश्य सार्थक हो सकेगा।
प्रार्थना सभा से हुआ कार्यक्रम का आगाज़
चौथे दिन की ट्रेनिंग की शुरुआत प्रार्थना सभा और राष्ट्रगान
चौथे दिन की ट्रेनिंग की शुरुआत प्रार्थना सभा और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद प्रशिक्षक मो. शाहिद खां ने बच्चों के ठहराव, ट्रेकर, समेकन आदि बिंदुओं पर चर्चा की। ट्रेनर रघुनाथ ने नवीन पाठ्य पुस्तक कक्षाओं की रणनीति और उपचारात्मक शिक्षण कक्षा 4 व 5 की संदर्शिका पर जानकारी दी।
खंड शिक्षाधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने इस प्रशिक्षण का समापन करते हुए सभी शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों से निपुण भारत मिशन को सफल बनाने का आह्वान किया।
इस प्रशिक्षण में शीला सिंह, अर्चना, अनुष्का पटेल, संगिता मौर्य, नीतू श्रीवास्तव, रंजना देवी, विजय लक्ष्मी, अनीता मौर्या, सुनीता मिश्रा, ऊषा देवी, पूनम, पुष्प लता पांडेय, मजहर अली, ज़ाकिर हुसैन, इरफ़ान अहमद, अकबर अली, मिठाई लाल, गोपाल प्रसाद सहित तमाम प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।




