A2Z सभी खबर सभी जिले की

इटावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजव पुर रहता वन्द

अस्पताल वीमार मरीज लाचार

*प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द अजव पुर इटावा मे डला ताला

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजव पुर मे अधिक तर ताला लगा रहता है सरकार तो अपनी तरफ से प्रयासित है कि रुलर ऐरिया की जनता को सभी तरह की इलाज की सुविधा मिले जिस के लिये गाँव गाँव आवश्यकतानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था की है और पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मचारियों की व्यवस्था कर रखी लेकिन दुर्भाग्य इस वात का है कि जव कर्मचारी ही न आए तो आम लोगों को उपचार कीसुविधा कैसे मिलेगी इस स्वास्थ्य केन्द्र मे आए दिन ताला जड़ा रहता है किसी भी कर्मचारी को शासन प्रशासन का भय नही है वही जव उदी सामुदायक केन्द्र अधिक्षक डा० मुकेश राजपूत से वात की उन्होंने सख्त लिहाजे मे कहा अनुपस्थित स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी और सुनुश्चित किया जायेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समय से खोला जाय

रिपोर्ट राम बहादुर सिह भदौरिया

वन्दे भारत न्यूज इटावा

8445191933

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!