
बदायूं बिल्सी : ये मामला थाना उघैती क्षेत्र के गांव ईंखखेड़ा का है जहां बुधवार सुबह एक बिजली करंट लगने से दर्दनाक हादसा हो गया, जब निर्माणाधीन घर की छत पर होल्डर से बल्ब निकालते समय करंट लगने से एक युवक चोटिल और एक युवक की मौत हो गई। वहीं, पिता को बचाने की कोशिश में उसका बेटा भी झुलस गया। हादसे के बाद गांव और परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक पता चला, गांव ईंखखेड़ा निवासी मुंशीलाल (49) पुत्र मानसिंह अपने बेटे ओमपाल के साथ निर्माणाधीन मकान की छत पर काम करा रहे थे। मंगलवार रात उन्होंने छत पर रोशनी के लिए बल्ब लगवाया था। बुधवार सुबह मुंशीलाल जब बल्ब निकालने लगे, तभी उनकी उंगली होल्डर के अंदर चली गई और उन्हें तेज करंट का झटका लगा। करंट लगते ही वह बेहोश होकर छत पर गिर पड़े।
पिता को गिरता देख ओमपाल उन्हें बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर छत पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद राजमिस्त्री और मजदूरों ने शोर मचाया, जिस पर परिवारजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में दोनों को रुदायन सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मुंशीलाल को मृत घोषित कर दिया। ओमपाल की हालत गंभीर देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद चंदौसी के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मुंशीलाल मेहनतकश और मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
जिला संवाददाता विवेक चौहान




