
नगर में दौड़ रहे ई रिक्शा चालकों ने यातायात के सभी नियमों की सीमा लग ली है सवारी ढोने वाले रिक्शा से माल वाहक वहां बना लिया है जिसमें खुले आम सरिया से लेकर हर प्रकार का माल ढोने का कार्य किया जा रहा है गौर करने वाली बात यह है कि यातायात विभाग के अलावा पुलिस व पालिका भी इन वृक्षों के सामने नतमस्तक नजर आ रही है यही वजह है कि नगर में ई रिक्शा चालकों में यातायात विभाग के अलावा पुलिस का भी भाई नहीं है ई-रिक्शा का प्रयोग केवल सवारियों को धोने के लिए बनाया गया था लेकिन अधिक पैसा कमाने के लालच में ई रिक्शा चालकों ने इसका भेजो उपयोग करना शुरू कर दिया है जिसमें सरिया से लेकर तमाम खतरनाक वस्तुओं को इन वर्षों से धोया जा रहा है खास बात यह है कि यातायात विभाग व पुलिस विभाग भी इन नगर में यातायात खुले आम धज्जियां उड़ाकर दौड़ रहे हैं ई रिक्शा को देख आंख बंद कर लेती है जिसका ई रिक्शा चालक जमकर फायदा उठा रहे हैं जिले के आल्हा अधिकारी भी इस गंभीर वह खतरनाक समस्या को नजर अंदाज कर रहे हैं जिसमें कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है पोनी रोड पर दौड़ रहे अधिकांश ई रिक्शावा ऑटो चालक शासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं हालांकि इन वाहनों में साउंड बजाने की अनुमति नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी अधिकांश आई रिक्शावा ऑटो चालकों ने रिक्शा में साउंड सिस्टम लगा रखा है जो शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए तेज आवाज में गाना बजाकर रिक्शा चलाते हुए देखे जा सकते हैं










