
अयोध्या
एसडीएम मिल्कीपुर सुधीर कुमार की गाड़ी का नौउआ कुआ के पास लगभग 9बजे के आस पास 
एक्सीडेंट हो गया। जिन्हे स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिला अस्पताल में अधिकारियों ने पहुंच कर जानकारी ली। डाक्टरों के अनुसार खतरे से बाहर बताए जा रहे है।तथा वाहन भी काफीमौके पर NHAI कर्मी वहा पर मौजूद हैं । इस समय जिला मुख्यालय से लगभग 30किलोमीटर दूर तहसील मिल्कीपुर में तैनात हैं।








