
*एकादश कर्म कार्यक्रमों में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान*

तिलक राम पटेल संपादक महासमुन्द वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल समृद्ध भारत अखबार
जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ग्राम देवलगढ़ निवासी स्वर्गीय श्रीमती गुलाबाई साहू जी तथा बसना निवासी स्वर्गीय डॉ. एस.पी. कश्यप साहब के एकादश कर्म कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने दोनों दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा समाज शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति, धैर्य एवं संबल प्रदान करें।
कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, नगरवासी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगतजनों के पुण्य स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।



