
धनबाद:- राज्य चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है। अब पूरे राज्य में मात्र एक चरण में 23 फरवरी को मतदान होंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 29 जनवरी से 04 फरवरी तक सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक होगी।
नामांकन प्रक्रिया को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार मेयर पद वार्ड पार्षद एवं चिरकुण्डा नगर परिषद अध्यक्ष तथा वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन समाहरणालय भवन में ही होगा। इसके लिए अलग अलग कमरों का चयन कर लिया गया है। एक कमरे में पांच पांच वार्ड के लिए पर्चे भरे जायेंगे। चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए समाहरणालय के फर्स्ट फ्लोर में
नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा। वहीं वार्ड संख्या 1 से 5 के लिए ग्राउंड फ्लोर का कमरा नंबर 01, वार्ड संख्या 6 से 10 के ग्राउंड फ्लोर के कमरा नंबर 02, वार्ड 11 से 15 के लिए फर्स्ट फ्लोर पर कमरा नंबर 08 तथा वार्ड संख्या 16 से 21 के लिए ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 04 नामांकन के लिए चिह्नित किया गया है।
इस संबंध में डीडीसी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। परिसर के पास भीड़भाड़ प्रतिबंधित होगी, और केवल उम्मीदवार के साथ अधिकतम पांच व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी, साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी सुनिश्चित की जाएगी।
Byte:- सन्नी राज — डीडीसी, धनबाद।





