
धनबाद
कतरास। धनबाद एसपी ने सोमवार को कतरास थाना पहुँचकर निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रांगण की साफ-सफाई, सुविधाओं और कार्यप्रणाली की बारीकी से समीक्षा की गई।
एसपी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जिले के कई थानों को गोद लिया गया है। इसी क्रम में कतरास थाना का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि थाने में लंबित मामलों के निष्पादन और जनता की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना प्रभारी आसित कुमार सिंह की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि वे आगे भी बेहतर तरीके से दायित्वों का निर्वहन करेंगे।




