
मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत में भागवत कथा समाप्ति के बाद कलश विसर्जन करने आए दो व्यक्तियों की काली नदी में डूबने से मृत्यु हो गई।
कलश विसर्जन के दौरन मामा को डूबता देख अग्नि वीर भांजा भी नदी में कूदा और तेज बहाव में अग्नि वीर भांजा भी डूब गया। दो व्यक्तियों के डूबने की सूचना के मौके पर बुलाये गए गोताखोरे ने दोनों को नदी से बाहर निकाला और आनन फानन में फर्रुखाबाद अस्पताल के लिए रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। मामा भांजे की डूबने की सूचना मिलने के बात परिजनों में कोहराम मच गया। तो बपुलिस ने दोनों शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम फर्रुखाबाद के लिए भिजवाया।







