
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने कुक्षी विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोगरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में प्रस्तावित चूना पत्थर फैक्ट्री एवं भूमि अधिग्रहण के संबंध में ग्रामीणों से जनसंवाद किया।
जनसंवाद के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों को शासन के इस प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी दी तथा इससे क्षेत्र में संभावित विकास, रोजगार के अवसर एवं अन्य लाभों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शासन का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर विकास को बढ़ावा देना है, साथ ही ग्रामीणों के हितों की पूरी तरह से सुरक्षा सुनिश्चित करना भी प्रशासन की प्राथमिकता है।
संवाद के दौरान ग्रामीणों द्वारा उक्त प्रस्ताव तथा परियोजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की टेस्टिंग कार्यवाही के लिए अपनी अपनी बात रखी गई। ग्रामीणों ने जल, जंगल और जमीन पर संभावित प्रभावों को लेकर अपनी चिंताएं रखीं।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से आश्वस्त किया कि ग्रामीणों की सहमति के बिना किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय ग्रामीणों के हितों से जुड़ा हुआ है, अतः ग्रामीणजन इस प्रस्ताव पर सोच-विचार कर आपसी सहमति से अपना निर्णय लें। प्रशासन द्वारा उनकी भावनाओं एवं सुझावों को पूर्ण गंभीरता से लिया जाएगा।
जनसंवाद में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य पारदर्शिता के साथ संवाद स्थापित करना एवं ग्रामीणों को शासन के प्रस्ताव से संबंधित सभी तथ्यों से अवगत कराना रहा।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी श्री विशाल धाकड़, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, पंच, सरपंच व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।






