
कोटा।कोटा शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में स्थित जैन दिवाकर स्कूल के बाहर मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब दो स्कूली छात्रों के बीच हुई मामूली कहासुनी अचानक हिंसक झगड़े में बदल गई। घटना में एक छात्र ने धारदार चाकू से दूसरे छात्र पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैन दिवाकर स्कूल में मंगलवार शाम वार्षिक समारोह का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान कक्षा 10 में पढ़ने वाला छात्र चिरायु स्कूल परिसर से बाहर आया, जहां कुछ बाहरी युवक खड़े थे। किसी बात को लेकर चिरायु और बाहरी युवकों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में तब्दील हो गई।
झगड़े के दौरान एक युवक ने अचानक धारदार चाकू निकालकर चिरायु की पीठ, सीने और हाथ पर तीन से चार बार वार कर दिया। चाकू लगते ही चिरायु मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य छात्रों और स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को संभाला और एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद स्कूल परिसर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घायल छात्र के पिता ने बताया कि वे उस समय अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने उन्हें घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही वे तुरंत अस्पताल पहुंचे।
फिलहाल गुमानपुरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



