
सलेमपुर। लार के मेहरौना ग्राम पंचायत में कोटे की दुकान के चयन में धांधली व अनियमितता का आरोप लगाते हुए गांव के सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। सेक्रेटरी को हटाने तथा नए सिरे से दुकान के लिए मतदान कराने की मांग पर एसडीएम गिरीश कुमार झा को ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि गांव के सस्ते-गल्ले के दुकानदार ने त्यागपत्र दे दिया है। रिक्त दुकान के लिए सहायक विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी ने बिना मुनादी कराए चुनाव करा दिया। चुनाव में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत से गांव के बाहर के लोगों को मतदान में शामिल कर अपने चहेते व्यक्ति को दुकान आवंटित कर दी। जबकि गांव के अन्य लोग जब पहुंचे तो अंदर से कमरे का गेट नहीं खोला गया। ग्रामीणों ने कहा कि दुकान के आवंटन में अनियमितता की गई है। इसकी जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
इस दाैरान अशोक कुमार मंटू, सूरज कुमार, लाल बाबू, राम बड़ाई पाल, प्रेमशीला, तुलसी, सुमन, कंचन, आकाश कुमार, विनोद, शिल्पी सिंह आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।






