
क्षेत्र पंचायत इगलास की बैठक 15
अप्रैल को
क्षेत्र पंचायत इगलास की बैठक 15 अप्रैल
को प्रातः 11 बजे ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता
में आयोजित की जाएगी। खंड विकास
अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए
बताया कि बैठक में पेयजल, स्वास्थ्य, बाल
विकास, पशुपालन, प्राथमिक शिक्षा, ग्रामीण
विद्युतीकरण, सिंचाई, निःशुल्क बोरिंग,
आजीविका मिशन, मनरेगा और लाभार्थीपरक
योजनाओं सहित जनहित के विभिन्न मुद्दों पर
चर्चा की जाएगी。







