A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरबिजनोर

खनन के डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत

मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर नजीबाबाद-कोटद्वार के बीच हादसा, परिजनों ने लगाया जाम

नजीबाबाद (बिजनौर)। मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर नजीबाबाद चीनी मिल के पास मंगलवार की सुबह 5:30 बजे डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने हंगामा करते – हुए जाम लगा दिया। पुलिस नै समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।

पुलिस के अनुसार, गांव शादीपुर निवासी राजवीर (35) ट्रैक्टर ट्रॉली में किसान सहकारी चीनी मिल से मैली भरवाकर अपने गांव के लिए निकला। चीनी मिल से कुछ दूरी पर जसवंतपुर लुकादड़ी के पास पीछे से आ रहे टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर चला रहा राजवीर उछलकर सड़क पर जा गिरा। डंपर उसे कुचलता हुआ निकल गया।

घायल राजवीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर ले जाया गया। चिकित्सक ने राजवीर को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही राजवीर के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। परिजनों ने मुआवजा दिलाने और डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ नितेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी राहुल सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर राजवीर के परिजनों को समझाया। प्रशासन ने खनन से भरे डंपर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। खनन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि राजवीर खेत में खाद के तौर पर डालने के लिए चीनी मिल से मैली लेने आया था।

Back to top button
error: Content is protected !!