
खरगोन। दरियाव वासुरे
लोकेशन – खरगोन गुलावड़ pm
खरगोन जिले के गुलावड़ ग्राम स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय गुलाबगढ़ में ग्रामीण आजीविका मिशन, विकासखण्ड महेश्वर के अंतर्गत एक विशेष शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सीएलएफ पदाधिकारी लक्ष्मी सिटोले द्वारा स्कूल के सभी बच्चों को समाज में व्याप्त लिंग भेदभाव—लड़का-लड़की, महिला-पुरुष के बीच असमानता—को समाप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को समानता, सम्मान और सामाजिक समरसता को अपनाने की शपथ दिलाई गई।
शपथ समारोह में विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई और बच्चों को व्यवहार में समानता अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह कार्यक्रम लक्ष्मी सिटोले के मार्गदर्शन एवं तत्वाधान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने और भविष्य में भेदभाव-मुक्त समाज की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दिया गया।











