
विप्र सेना जिला खैरथल तिजारा द्वारा गोधान गांव के पास जिस जंगलात की खाली पड़ी रेतीली जमीन में पिछले एक वर्ष से पेड़ लगाकर उसको एक जंगल के रूप देने की मुहिम जारी है।
महासचिव धर्मेन्द्र गौतम – विप्र सेना जिला खैरथल तिजारा ने बताया कि अभी तक विप्र सेना द्वारा लगभग 900 पेड़ लगाए जा चुके है जिनकी देखरेख और रोजाना पानी देने का काम विप्र सेना के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
आज हमारे विप्र गौरव राजस्थान सरकार में बन मंत्री श्रीमान संजय शर्मा जी के 56 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर विप्र सेना द्वारा 56 पेड़ लगाए गए।
आज के इस भव्य आयोजन में विप्र सेना जिला अध्यक्ष अशोक कौशिक, कोषाध्यक्ष महिपाल शर्मा, वन विभाग अधिकारी राकेश के साथ विनय पांडे, राघव शर्मा, हरीश भट्ट, दीपक दीक्षित, अनुभव मिश्रा, दीपक मिश्रा, अमलेश शर्मा, विनोद भारद्वाज, कैलाश जोशी, सुभाष दीक्षित , राजेश शर्मा एवं अनेकों विप्र सैनिक मौजूद रहे।
सभी विप्र सैनिकों ने बड़ी धूमधाम से जन्मदिवस मनाया और वन मंत्री संजय शर्मा जी के उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ एवं लंबी उम्र की कामना के साथ कार्यक्रम समापन किया।
धर्मेन्द्र गौतम
महासचिव – विप्र सेना जिला खैरथल
तिजारा।



