A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

गंगा आरती में उत्साह और भक्ति में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- लाखा बंजारा झील किनारे चकराघाट पर की जा रही गंगा आरती में बारिश होने के बावजूद बड़ी संख्या में विभिन्न स्थानों से शामिल हुए श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ लिया । ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने व स्वच्छता के प्रति जन-जागरुकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सह कार्यकारी निदेशक राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में लाखा बंजारा झील किनारे चकराघाट पर आयोजित की जा रही गंगा आरती में बड़ी संख्या में विभिन्न वार्डों के नागरिक महिलाएं, बच्चे, युवा, बुजुर्ग श्रद्धा, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे हैं। स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा चकराघाट पर किए गये सौन्दर्यीकरण के कार्यों के कारण यह ऐतिहासिक स्थल नागरिकों के आकर्षण व श्रद्धा का केंद्र बन गया है तथा प्रत्येक सोमवार को चकराघाट पर आयोजित गंगा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। गंगा आरती में मुख्य यजमान बन रहे हैं नागरिकजन-
सागर की ऐतिहासिक धरोहर लाखा बंजारा झील किनारे गंगा आरती का यह अद्भुत आयोजन नागरिकों को झील से जोड़ रहा है। समय-समय पर शहर के सम्माननीय नागरिकजन यजमान बनकर गंगा आरती का पूजन कर रहे हैं । गंगा आरती में जो भी श्रद्धालु यजमान बनना चाहते हैं वे आरती के 30 मिनट पहले आरती स्थल पर अंकित दीक्षित या पुजारीजन से चकराघाट पर संपर्क कर यजमान बन सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!