A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * गणतंत्र दिवस पर पुलिस ग्राउंड में आयोजित किये जाने वाले जिले के मुख्य समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में है। समारोह में प्रस्तुत की जाने वाली परेड की अंतिम और फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुये मुख्य समारोह की तरह अंतिम रिहर्सल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव ऊईके मौजूद थे। परेड में आईपीएस दीपांशु ने मार्च पास्ट का नेतृत्व किया स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल भी की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश रावत, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, एसडीएम अमन मिश्रा सहित प्रशासन एवं पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में सुबह 9 बजे आयोजित जिले के मुख्य समारोह में उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेगे और परेड की सलामी लेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!