
गणतंत्र यात्रा का ऐतिहासिक समापन, मोक्ष कुमार प्रधान के निवास पर भूपेश बघेल जी का भव्य आगमन

तिलक राम पटेल संपादक महासमुन्द वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल समृद्ध भारत अखबार
गणतंत्र यात्रा के ऐतिहासिक समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल जी का आगमन जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान के निवास पर हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला, जहाँ हज़ारों कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
मोक्ष कुमार प्रधान एवं उनके परिवार द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। इस विशेष अवसर पर लकड़ी से खुदाई कर निर्मित राधा-कृष्ण जी की मूर्ति भेंट कर सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक आस्था का परिचय दिया गया।
भूपेश बघेल जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र यात्रा का उद्देश्य लोकतंत्र, संविधान और जनहित की रक्षा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अन्याय, महंगाई और बेरोज़गारी के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज़ बुलंद कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश, अनुशासन और संगठनात्मक एकता देखने को मिली। भूपेश बघेल जी के आगमन से कार्यकर्ताओं में नया संचार हुआ और संगठन को ज़मीनी स्तर पर और अधिक मजबूती मिली।
इस अवसर पर जिला, ब्लॉक एवं मंडल स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम क्षेत्रीय राजनीति में एक ऐतिहासिक और संदेशपूर्ण आयोजन के रूप में याद किया जाएगा।






