
वंदेभारतलाइवटीव न्युज, नागपुर, बुधवार 21 जनवरी 2026
======> 
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार श्रीगणेश मंदिर टेकड़ी की ओर से गणेश चतुर्थी के अवसर पर 22 जनवरी गुरूवार को शाम पांच भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। मंदिर पदाधिकारियों के अनुसार 22 जनवरी को गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम टेकड़ी श्रीगणेश मंदिर में उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा। बुधवार 21 जनवरी को सुबह नौ बजे गणेश याग में श्रीगणेश जी एवं नवग्रह का पूजन किया जायेगा, और वास्तु पूजन कर गणेश याग के हवन की शुरुआत की जायेगी, गणेश याग का आयोजन मंदिर के पंडितों के मार्गदर्शन में किया गया है।गणेश याग की पूर्णाहुति 22 जनवरी गुरूवार को दोपहर बारह बजे होगी। इस अवसर पर श्रीगणेश जी को फूलों की सेज अर्पित की जायेगी। प्राप्त जानकारी अनुसार इस दिन पूरे दिनभर रेवड़ी से बना प्रसाद भक्तों को वितरित किया जायेगा। 22 जनवरी गुरूवार शाम बजे से भव्य शोभायात्रा भी निकाली जायेगी, यह शोभायात्रा शहर के मानस चौक, अंसारी रोड, मॉरिशस टी पाइंट से वेरायटी चौक, सीताबर्डी मुख्य मार्ग, होते हुए वापस टैकड़ी श्रीगणेश जी मंदिर में शोभायात्रा संपन्न होगी। मंदिर आयोजन समिति की ओर से सभी भक्तजनों से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की गई है।




