
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर
*शहीदी नगर कीर्तन में शामिल हुए सांसद एवं कलेक्टर*
मण्डला। गुरूद्वारा श्री गुरु सिंध सभा महाराजपुर द्वारा आयोजित शहीदी नगर कीर्तन की भव्य शोभायात्रा में सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों जनप्रतिनिधि शोभायात्रा के साथ पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं के साथ पैदल चलते हुए नजर आए।
मानव अधिकारों के संरक्षक एवं धार्मिक स्वतंत्रता के नायक गुरु श्री तेगबहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर यह दो दिवसीय आयोजन नगर में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बुधवार को निकाली गई शोभायात्रा रही, जो गुरूद्वारा श्री गुरु सिंध सभा महाराजपुर से प्रारंभ होकर उपनगरीय क्षेत्र महाराजपुर के प्रमुख मार्गों — पुराना आरटीओ, आंगन तिराहा, लीड सोसाइटी, बजरंग चौराहा होते हुए फारेस्ट नाका तक पहुंची।
पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने फूल वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। स्थान-स्थान पर लंगर, शीतल पेय एवं सेवा शिविर भी लगाए गए थे। शोभायात्रा में पंज प्यारे, कीर्तन जत्थे, नगाड़ों की थाप, सजाए गए वाहन और झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान नगर की सड़कों पर हर तरफ “जो बोले सो निहाल” के जयकारे गूंजते रहे।
इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंधक समिति ने सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा का सम्मान कर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, धर्मावलंबी, समाजसेवी तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्रद्धा, उत्साह और भाईचारे के संदेश के साथ शहीदी नगर कीर्तन शोभायात्रा का सफल आयोजन संपन्न हुआ।














