A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

गोड्डा का पहलवान नेशनल गेम में

अपनी प्रतिभा का मनवायेगा लोहा

फेडरेशन कप कुश्ती के लिए झारखंड की टीम में गोड्डा का पियूष शामिल

झारखंड, गोड्डा।

पहलवान पियूष कुमार साह

पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 8 एवं 9 मार्च को आयोजित फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओं के लिए झारखंड की 19 सदस्यीय टीम बुधवार शाम रांची रेलवे स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना हुई। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि झारखंड राज्य कुश्ती संघ के सचिव रजनीश कुमार द्वारा गठित टीम में गोड्डा के प्रतिभावान पहलवान पियूष कुमार साह शामिल हैं। पियूष की इस उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं पियूष के साथी पहलवानों में मनोज कुमार पप्पु, मनीष कुमार सिंह, अखिल कुमार झा, आशुतोष झा, मिथिलेश कुमार, आकाश कुमार, कुमार आनंद, विनायक झा, रौशन कुमार साह, मो. इरशाद, अंकित टुडू, लक्ष्मण बेसरा एवं अमन कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। श्री झा ने बताया कि पियूष इसके पूर्व भी कई नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम में शामिल रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!