
गोली लगने से युवक गम्भीर रूप से जख्मी चल रहा इलाज

आरा। सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगांवा गांव में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक युवक को गोली लग गई। जख्मी युवक को गोली बाए साइड कमर में लगी है जो दाहिने साइड से होकर निकल गई है।गोली लगने से युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर जा गिरा।इसके बाद परिजनों द्वारा आनन–फानन में इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां इलाज कराया जा रहा है।जख्मी युवक डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगांवा गांव निवासी द्वारिका राय का 32 पुत्र उपेंद्र राय है। घटना की जानकारी देते हुए जख्मी युवक उपेंद्र कुमार ने बताया की वो अपने घर से सौ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे टॉयलेट करने के लिए जा रहा था तभी उसे गोली लग गई। गोली लगने के बाद उसे दर्द महसूस हुआ।इसके बाद जख्मी युवक ने अपने परिवार को सूचना दी।बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर विकास ने बताया की जख्मी युवक को गोली लगने से युवक का खून काफी बह गया है। अभी तत्काल एक यूनिट ब्लड का इंतजाम किया गया है। मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है। हालांकि अभी उससे दो से तीन दिनों तक ऑब्जरवेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है।





