
“सक्ती जिला अंतर्गत जनपद पंचा यत मालखरोदा ग्राम अमान्डुला से आई एक चौंकाने वाली खबर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है।

सूत्रों के मुताबिक, बरत मल्होत्रा के नाम पर योजना के तहत आवास तो स्वीकृत हुआ, लेकिन छोटा सा बना कर पूरी राशि निकाल ली गई आवास मित्र और रोजगार सहायक ने महज एक छोटा कमरा को पूरा मकान दिखाकर सरकारी धन हड़प लिया।




