
*ग्राम चकरदा में श्रद्धा, संस्कृति और सामाजिक चेतना का संगम*

तिलक राम पटेल संपादक महासमुन्द वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल समृद्ध भारत अखबार
ग्राम चकरदा में मां शाकंभरी जयंती एवं माता सावित्रीबाई फुले जयंती के पावन अवसर पर समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त सहयोग से एक भव्य, प्रेरणादायक और ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि शिक्षा, नारी सम्मान और सामाजिक सुधार की दिशा में एक सशक्त संदेश भी दे गया।

कार्यक्रम की अगुवाई श्री प्रकाश पटेल, अध्यक्ष बानीगिरोला उपसभा श्री अनंत कुमार पटेल, कार्य अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार पटेल, संयोजक श्री ननकी पटेल तथा ऑडिटर श्री अमृत लाल पटेल (फुलझर राज) के मार्गदर्शन में हुई।
इस अवसर पर मरार समाज की कुलदेवी मां शाकंभरी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। माता को साग-सब्जी, फल-फूल एवं शक्ति प्रसाद अर्पित कर दीप यज्ञ किया गया, जिससे पूरा ग्राम क्षेत्र भक्ति, शांति और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत हो उठा।
कार्यक्रम का एक अत्यंत भावुक और गौरवपूर्ण क्षण तब आया, जब ग्राम की होनहार बेटी कुमारी तेजस्विनी को 80% अंक अर्जित करने पर प्रमाण पत्र एवं सील प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल तेजस्विनी के लिए, बल्कि ग्राम की हर बेटी के लिए प्रेरणा बन गया।
इस सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में विशेष रूप से
श्री ज्योति कुमार ठेठवार – संयोजक, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
श्री रघु पटेल – सदस्य
श्री शिव पटेल – जनपद सदस्य प्रतिनिधि
श्री मोहनलाल पटेल – सलाहकार
श्री तुलाराम पटेल – कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष
श्री सुखराम पटेल – सदस्य
श्री अजीत पटेल – सदस्य
श्री मालिक राम पटेल फुलझर राज पटेल समाज पूर्व महासचिव
सहित सम्पूर्ण ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मी समृद्धि उत्पादन समिति के अध्यक्ष सुश्री हरिता पटेल के माध्यम से ग्राम को नशा मुक्त ग्राम बनाने की सर्वसम्मत मांग उठी। सभी ग्रामवासियों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि आने वाली पीढ़ी को नशे के अंधकार से बचाकर शिक्षा, संस्कार और संस्कृतियों की रोशनी में आगे बढ़ाया जाएगा।
अंत में आयोजक मंडल की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, सहयोगियों एवं ग्रामवासियों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन ग्राम चकरदा के इतिहास में एक ऐसा स्वर्णिम अध्याय बन गया, जिसे आने वाली पीढ़ियां गर्व के साथ याद करेंगी।
जय मां शाकंभरी।
नशा मुक्त, शिक्षित और संस्कारित ग्राम चकरदा की ओर एक मजबूत कदम।











