
++++++++वंदेभारतलाइवटीव न्युज, छत्तीसगढ ++++++++
सोमवार 15 सितंबर 2025-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ राज्य में ई चालान के नाम पर साइबर ठगों के द्वारा पार्षद और कारोबारी से लगभग दस लाख रूपय की ठगी कर ली गई। जानकारी के अनुसार साइबर ठगों के निशाने पर दुर्ग के पार्षद, बिलासपुर के पार्षद तथा रायपुर के कारोबारी आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग के नाम पर नकली ई चालान का लिंक भेजकर पीड़ितों के खातों से पैसे पार कर दिए। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार दुर्ग में एक पार्षद के मोबाईल फोन में ई चालान भरने के नाम पर लिंक आया, जैसे ही इस लिंक पर क्लिक किया पार्षद के बैंक खाते से अपने आप ही पैसे कट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस नंबर से व्हाटसएप मैसेज आया उसकी प्रोफाइल में छत्तीसगढ पुलिस का लोगो भी लगा हुआ था। छत्तीसगढ राज्य में हुए साइबर ठगी के बाद ठगी के इस प्रकार के नये तरीकों को लेकर छत्तीसगढ परिवहन विभाग अब अलर्ट मोड़ पर आ गई है। परिवहन विभाग ने सभी नागरिकों से सावधान रहने की अपील की है।