
जिला संवाददाता हरिओम की रिपोर्ट।
जमीनी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष, हिस्ट्रीशीटर व नामजदो ने धारदार हथियार से किया हमला तीन लोग घायल एक घायल जीवन और मौत से कर रहा है संघर्ष। 
जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब हिस्ट्री शीटर व नामजदो ने जमीनी रंजिश के चलते सतेंद्र यादव पर उस समय धारदार हथियार व लाठी डांडो से प्रहार कर दिया जव वह पत्नी व पुत्री के साथ खेत में भूसा भरने के कूप वनाने काम कर रहे थे आप है कि हिस्ट्री शीटर शीशराम व उसके परिजनों के साथ लाठी डंडा लेकर पहुंच गए और मारपीट करना शुरू कर दी मारपीट देखकर मौके पर पहुंची भतीजी और सगे भाई को भी लाठी डंडासे पीटकर घायल कर दिया घटना की रिपोर्ट थाना एलाऊ में पहुंचकर नामजदो के विरुद्ध दर्ज कराई है पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है पीड़ित सत्येंद्र यादव की हालत नाजुक बनी हुई है जो आगरा के एक अस्पताल में अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है वहीं घटना को लेकर पीड़ित की पत्नी व भाई वह भतीजे ने क्या कुछ बताया और क्या बोले क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार हम आपको रूबरू करवा रहे हैं इस खबर के माध्यम से वाइट मीना देवी वाइट निशा पीड़ित की भतीजी वाइट अखिलेश कुमार पीड़ित का भाई ।







