
सभी ने एक स्वर में कहा बाघमारा को भयमुक्त करना ही हम-सभी का लक्ष्य
कतरास।बाघमारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कन्हाई सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो के सारथी राजेश मिश्रा, आजसू के जिला पदाधिकारी भोला प्रमाणिक , मनोज महतो, ने निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव को दिया समर्थन कहा रोहित के ही नेतृत्व में बाघमारा आतंक मुक्त हो सकता है। जनता ने रोहित यादव को आशीर्वाद देने के लिए तैयार बैठी है। रोहित यादव को समर्थन देने वाले सभी लोगों को पप्पू दुबे हांजला बिन हक ,सोनू शर्मा,सहित अन्य लोगों ने गले लगाकर आभार प्रकट किया कहा लगातार लोगों का अपार समर्थन देखकर ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ,बीजेपी के प्रत्याशी का जमानत भी बचना मुश्किल है।







