A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशचित्रकूटदेश

जल संरक्षण का संदेश देने के लिए प्रशिक्षित किए गए जल दूत

जल संरक्षण का संदेश देने के लिए प्रशिक्षित किए गए जल दूत


चित्रकूट 19 सितंबर 2025

जल संरक्षण का संदेश देने के लिए प्रशिक्षित किए गए जल दूत

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट जिलाधिकारी चित्रकूट की जन जागरूकता पहल के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल यादव और अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन की सेक्टर पार्टनर यूनोप्स (UNOPS) के जनपदीय सलाहकार विद्यासागर गुप्ता एवं आइएसए समन्वयक अभिषेक मिश्रा द्वारा विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत रामपुर के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को जल दूत के लिए प्रशिक्षण सहायक अभियंता गुलाम सिबतैन के देखरेख में दी गई ! प्रशिक्षण में प्रतिभागियों का परिचय
( नाम, शौक, जीवन का उद्देश्य ) कराते हुए, जलदूत अवधारणा का उद्देश्य, जल जीवन मिशन का उद्देश्य, स्वच्छ पेयजल, दूषित पेय जल के दुष्प्रभाव, जल जनित बिमारियों, जल संरक्षण, घरेलू स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, धूसर जल प्रबन्धन, वर्षा जल संचयन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए, विषयों के समझ के लिए साँप-सीढ़ी खेल खेलाया गया !
प्रशिक्षण उपरांत जलदूत बच्चों की भूमिका–
1 – जागरूकता फैलाना, दोस्तों परिवार और पड़ोसियों को पानी बचाने का संदेश देना !
2 – अच्छी आदतें अपनाना जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगे नल से मिलने वाला पेयजल को बर्बाद नहीं करना, नल खुला ना छोड़ना !
3 – विद्यालय और समाज में नेतृत्व करना, रैली, पोस्टर और कविता प्रतियोगिता में पानी बचाने का संदेश देना !
4 – घर में पानी बचाने में सहयोग करना
5 – भविष्य में समाज में जल संरक्षक बनना !
जल दूत बच्चों के प्रशिक्षण में अध्यापकों का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा !

Back to top button
error: Content is protected !!