
जिलाधिकारी द्वारा बथनाहा प्रखंड –सह– अंचल कार्यालय के जांच के क्रम में प्रखंड नाजिर के विरुद्ध की गई सख्त कारवाई।
वित्तीय अनुशासनहीनता का मामला सामने आने पर की गई उक्त कार्रवाई।
रोकड़ बही का सही प्रबंधन नहीं करने एवं संदिग्ध भुगतान की बात सामने आने पर प्रखंड नाजिर का वेतन स्थगित करने का निर्देश।
विशेष जांच टीम गठित कर मामले का गहन जांच करने का दिया गया निर्देश।
जिलाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा आज प्रखंड –सह –अंचल कार्यालय बथनाहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विभिन्न पंजियों की जांच की गई। जांच के क्रम में भुगतान को लेकर वित्तीय अनुशासनहीनता का मामला सामने आया। जिलाधिकारी के द्वारा कैश बुक के जांच में रोकड़ पंजी प्रबंधन में खामियों के साथ संदिग्ध भुगतान का मामला प्रकाश में आते ही जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड नाजिर का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इसे गंभीर वित्तीय अनुशासनिक मामला मानते हुए स्पेशल इंक्वारी टीम गठित कर उक्त मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही/कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमानुसार कार्य नहीं करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के क्रम में मनरेगा से संबंधित कार्यों,आईसीडीएस एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति,राजस्व से संबंधित विभिन्न कार्य:– यथा परिमार्जन, एलपीसी, दाखिल खारिज अतिक्रमण वाद इत्यादि से संबंधित लंबित आवेदनों का निष्पादन नियानुसार निर्धारित अवधि के अंदर करने का निर्देश दिया गया।पंचायत सरकार भवन हेतु भूमि की उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए।
समीक्षा के क्रम में सीएम जनता दरबार, जिला जनता दरबार, सी पी ग्राम, मानवाधिकार एवं न्यायालयों में लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि उक्त मामलों का निष्पादन गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित किया जाए।इसमें किसी भी तरह की कोताही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के क्रम में उपस्थिति पंजी,आगत पंजी, निर्गत पंजी, न्जारत का कैश बुक इत्यादि की जांच की गई।
जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड परिसर में उपस्थित स्थानीय जनता से फीडबैक भी लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी बथनाहा, सीडीपीओ बथनाहा के साथ अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।







