
जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय के विमर्श कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई।।
बैठक में 99 ग्राम पंचायत जहां SLWM क्रियान्वयन हेतु राशि नहीं गई है वैसे पंचायत में SLWM क्रियान्वयन हेतु राशि का लिमिटेशन दिया जाने का निर्णय लिया गया। 159 ग्राम पंचायत जहां प्रथम किस्त की राशि गई है वैसे पंचायत में SLWM क्रियान्वयन उपरांत 80% राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के उपरांत ही द्वितीय किस्त की राशि देने का निर्णय लिया गया। चार प्रखंडों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट लगा है जिसके रख-रखाव एवं संचालन हेतु जीविका दीदी एवं अन्य संस्था के साथ एकरारनामा कर संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया। वही निर्देश दिया गया की 159 ग्राम पंचायत में SLWM क्रियान्वयन किया जा रहा है उसका वेरिफिकेशन किया जाए कि वास्तव में कितना डोर-टू-डोर कलेक्शन नियमित रूप से किया जा रहा है एवं खुले में शौचालय की स्थिति का स्थायित्व बनाए रखने के संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी सभी महादलित बस्तियों से प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। साथ ही डीपीओ आईसीडीएस आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चल रहे शौचालय की वास्तविक स्थिति का प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराएंगे।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनन राम के साथ संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।







