

जिला प्रेस क्लब बलौदाबाजार ने हाईटेक बस स्टैंड के स्थान परिवर्तन पर जताई आपत्ति — आखिर ऐसी क्या जरूरत पड़ी कि बदला गया स्थान?”
बलौदाबाजार।
जिले में आज का दिन प्रशासनिक हलकों में चर्चा और हैरानी का विषय बना रहा। जिला प्रेस क्लब बलौदाबाजार ने हाईटेक बस स्टैंड के लिए प्रस्तावित स्थल में किए गए बदलाव पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है।
दरअसल, दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित एक विज्ञापन में बताया गया था कि हाईटेक बस स्टैंड अब पूर्व में प्रस्तावित लगभग 5 एकड़ भूमि (परसाभदेर लवन रोड) से बदलकर ग्राम कुकुरदी (पटवारी हल्का नंबर 23, राजस्व निरीक्षक मंडल अर्जुनी, खसरा नंबर 406) की लगभग 3.15 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा।
प्रेस क्लब के सदस्यों ने इसे लोकहित के विपरीत और संभावित निजी हित से प्रेरित निर्णय मानते हुए इस पर आपत्ति जताई है। क्लब ने अपनी 15 अक्टूबर 2025 की बैठक में इस विषय पर विस्तृत चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया और 16 अक्टूबर 2025 को तहसील कार्यालय में विधिवत आपत्ति दर्ज कराई।
प्रेस क्लब का कहना है कि पूर्व में प्रस्तावित परसाभदेर लवन रोड स्थल न केवल रेलवे स्टेशन से मात्र आधा किलोमीटर दूरी पर है, बल्कि यातायात की दृष्टि से भी अधिक उपयुक्त है। जबकि ग्राम कुकुरदी का क्षेत्र सीमित है और वह अल्ट्राटेक एवं अंबुजा सीमेंट संयंत्र के माइंस एरिया से सटा हुआ है — जिससे वहां प्रदूषण, भारी वाहनों की आवाजाही, तथा स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ सकते हैं।
प्रेस क्लब ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आपत्ति किसी व्यक्ति विशेष के विरोध में नहीं, बल्कि जनहित और पारदर्शिता की दृष्टि से उठाई गई है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन इस आपत्ति को किस गंभीरता से लेता है और क्या वास्तव में हाईटेक बस स्टैंड के स्थान परिवर्तन की कोई वाजिब वजह सामने आती है या नहीं।
— खबर जारी है, अगला अंक सुनवाई के बाद…










