
जिले में नामांकन अभियान को मिली बड़ी सफलता, 20285 नए छात्र जुड़े

एक से 19 अप्रैल तक चला स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में 20,285 नए विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है। इस मामले में विकासखंड लोधा अव्वल है। यहां सबसे अधिक 2290 नए विद्यार्थियों के प्रवेश हुए। आखिरी पायदान पर नगर अलीगढ़ है। यहां के विद्यालयों में सिर्फ 700 विद्यार्थियों के नामांकन हुए। जिले में 2115 विद्यालय हैं। पिछले साल 2 लाख 49 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत थे। इस बार फिर से नामांकन अभियान शुरू हुआ है। विकास खंड लोधा में 2290 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ, जबकि अकेले कंपोजिट मॉडल इंग्लिश स्कूल एलमपुर में 150 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ। जवां में 2127, धनीपुर में 2060, गंगीरी में 1843, अकराबाद में 1571, इगलास में 1559, चंडौस में 1452, अतरौली में 1451, बिजौली में 1383, खैर में 1377, टप्पल में 1271, गोंडा में 1201 नए विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है।
इस संबंध में बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन का सिलसिला जारी रहेगा। नए शैक्षिक सत्र में 40 हजार से ज्यादा नए नामांकन का प्रयास होगा।







