अन्य खबरेगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़

जीपीएम – राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बहुत बीएलओ, सुपरवाइजरों को सम्मानित किया गया

मुख्य अतिथि एकता अग्रवाल ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलवाई

वंदेभारतलाइवटीव न्युज, सोमवार 26 जनवरी 2026

सभी देशवासी माताओ बहनों भाईयों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं।। ।
============================
====> छत्तीसगढ के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश पर कल 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर नए मतदाताओं के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले मास्टर ट्रेनर मतदान केंद्र अधिकारियों सुपरवाइजरों को सम्मानित किया गया।


16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह की अध्यक्षता जीपीएम जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी ने की। इस आयोजन में अपर जिला सत्र न्यायाधीश एकता अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप मे और मुख्य जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट महेशबाबू विशेष अथिथि बतौर शामिल रहे। आयोजन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार जी का राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर दिया गया संदेश भी सुनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एकता अग्रवाल ने आयोजन मे उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलवाई इस अवसर पर मुख्य अतिथि एकता अग्रवाल ने कहा कि मतदान के अधिकार को एक विकल्प ही नहीं बल्कि कर्तव्य के रूप मे भी देखना चाहिए । उन्होने सभी मतदाताओं से निष्पक्ष स्वतंत्र होकर निर्भीक अपने मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान भी किया। मुख्य जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट महेशबाबू ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता शपथ शब्दों के महत्व को भी समझने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की बात कही उन्होने सभी निर्वाचनों में निष्पक्ष मतदान करने और जागरूक रहने का संदेश भी दिया।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!