
जोगता थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व में सराहनी कार्य एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कमिटियों को पुरष्क्रित किया गया

[/video]
जोगता थाना अंतर्गत मुहर्रम पर्व 2025 में बेहतर एवं सुन्दर तज़िया का साज सजावट के लिए प्रथम पुरस्कार 22/12 नीचे मोहल्ला के कमिटी को दिया गया, तृतीय पुरस्कार दाउदनगर मोहर्रम कमेटी को दिया गया और ढोल-बाजा बजाने में तृतीय पुरस्कार हेतु तेतुलमुड़ी 2212 बस्ती ऊपर मोहल्ला मोहर्रम कमेटी को 77वां गणतंत्र दिवस के औसर पर थाना प्रभारी पवन कुमार, शकील अहमद के द्वारा दिया गया l मौके पर इस क्षेत्र के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित है l








