A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

जोगता थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व में सराहनी कार्य एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कमिटियों को पुरष्क्रित किया गया

जोगता थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व में सराहनी कार्य एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कमिटियों को पुरष्क्रित किया गया

[/video]


जोगता थाना अंतर्गत मुहर्रम पर्व 2025 में बेहतर एवं सुन्दर तज़िया का साज सजावट के लिए प्रथम पुरस्कार 22/12 नीचे मोहल्ला के कमिटी को दिया गया, तृतीय पुरस्कार दाउदनगर मोहर्रम कमेटी को दिया गया और ढोल-बाजा बजाने में तृतीय पुरस्कार हेतु तेतुलमुड़ी 2212 बस्ती ऊपर मोहल्ला मोहर्रम कमेटी को 77वां गणतंत्र दिवस के औसर पर थाना प्रभारी पवन कुमार, शकील अहमद के द्वारा दिया गया l मौके पर इस क्षेत्र के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित है l

Back to top button
error: Content is protected !!