A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

टुंडी विधायक ने पीड़िता को चेक सौंपकर किया सम्मानित।

टुंडी 12 जुलाई —दीपक पाण्डेय —टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज शुक्रवार को गिरिडीह परिसदन में बालमुकुंद स्पंज आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मृतक संजीव पांडेय की पत्नी को मुआवजा के तौर पर 61000 हजार का चेक सौंपा और नियोजन के लिए फैक्ट्री प्रबंधक को दिशा निर्देश दिया। बताया जाता है कि पिछले पन्द्रह वर्षों से मृतक संजीव पांडेय बालमुकुंद फैक्ट्री में पीक यार्ड में काम कर रहा था तभी अत्यधिक गर्मी के कारण मुर्छित होकर गिर गया आनन फानन में फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा पानी का छिड़काव कर घर भेज दिया घर वालों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद ले गया जहां प्राथमिक उपचार करने के उपरांत डाक्टर की सलाह पर रांची रिम्स ले जाया गया जहां रात को मृतक ने दम दौड़ दिया। इसके बाद पीड़ित परिवारों द्वारा विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने संपर्क किया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दिया आज विधायक के प्रयास रंग लाया और मृतक की पत्नी को मुआवजा के तौर पर तत्काल 61000 रूपए के चेक सौंपा गया और आगे भी मदद और नियोजन का आश्वासन दिया गया। मौके पर गिरिडीह विधायक सुदीप कुमार सोनू, टुंडी विधायक के निजी सचिव बसंत महतो,मदन महतो समेत गिरिडीह झामुमो जिलाध्यक्ष समेत सभी झामुमो नेता उपस्थित थे ।

Back to top button
error: Content is protected !!